जेपी नड्डा का दावा- पांच राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार, कांग्रेस होगी साफ
नईदिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक्स पर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश समेत सभी चुनावी राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक चुनाव की सारी तैयारियां चल रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के माध्यम से जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''भाजपा के पास कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा आधार है और हमारी रणनीति उसी पर आधारित होगी। हमें जनता का समर्थन प्राप्त है। हम काफी आशान्वित हैं और पार्टी सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।''केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने कहा, ''मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि राजस्थान के लोग भाजपा को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का इंतजार कर रहे हैं।''