भाजपा का चुनावी कैंपेन शुरू - 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं '
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक नया कैम्पेन शुरू किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जिस प्रकार भाजपा ने 'एक बार फिर मोदी सरकार...' का नारा दिया था। उसी प्रकार इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं...' का नारा दिया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के लिए अपने सुझाव मांगें है। इसके लिए लोगों से नमो ऐप और https://www.narendramodi.in/ पर सुझाव मांगे गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुरूवार को नवमतदाताओं से चर्चा के दौरान कैंपेन को लांच किया।
सुंदर वीडियो गीत-
जेपी नड्डा ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक दशक के प्रयासों को चिन्हित करता हुआ एक सुंदर वीडियो गीत, जो उनके नेतृत्व, कार्यशैली, और अनवरत प्रयासों को बहुत प्रेरणापूर्ण तरीके से प्रस्तुत करता है। ऐसे प्रयास जिनसे करोड़ों भारतीयों के सपने हकीकत में बुने जा रहे हैं.आइये, भाजपा के इस नये कैंपेन को इस गीत के माध्यम से, हम सभी इन प्रयासों की कड़ी को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।'
वीडियो में दिखाया विकास कार्य -
पार्टी द्वारा इसके लिए एक वीडियो जारी किया गया है।जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार के दस साल के कार्यों को भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है। आने वाले समय में अन्य वीडियो को जारी किया जा सकता है।