विधानसभा चुनाव: झारखंड में बीजेपी के वीडियो से सियासत गरमाई, कांग्रेस ने ECI से कर दी शिकायत

झारखंड में बीजेपी के वीडियो से सियासत गरमाई, कांग्रेस ने ECI से कर दी शिकायत
X

Jharkhand Assembly Elections

Jharkhand Assembly Elections : रांची। झारखंड में बीजेपी के वीडियो से सियासत गरमा गई है। डेमोग्राफी को लेकर पहले ही एनडीए और INDIA गठबंधन आमने - सामने हैं अब इस खेल में 'M' फैक्टर ने भी एंट्री ले ली है। इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कांग्रेस ने ECI से एक्शन की मांग की है।

बीजेपी झारखंड के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो को लेकर अब विपक्ष ने नाराजगी जताई है। यह वीडियो बीजेपी के लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकता है।

दरअसल, बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का अभिनय करते पात्रों को दिखाया गया है। ये पात्र आपस में राजनीतिक मसलों पर चर्चा करते हैं और हेमंत सोरेन का पात्र कहता है कि, "हम पाखंडी, झारखंड वासी बनकर वोट लेंगे और हमारा साथ देंगे ये लोग।"

इसके बाद वीडियो में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दिखाया गया है। वीडियो का यही भाग अब विवाद की वजह बन गया है। विधानसभा चुनाव में इस वीडियो से बीजेपी को कितना लाभ होगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन फिलहाल जिस तरह से विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया है भाजपा सवालों के घेरे में है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। शिकायत की कॉपी साझा करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि, 'झारखंड से संबंधित भाजपा द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए एक बेहद घिनौने विज्ञापन पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह न केवल चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है, बल्कि यह गंभीर अपराध भी है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा और इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएगा।'

देखिए बीजेपी का वो विज्ञापन जिससे हुआ विवाद :

Tags

Next Story