आंदोलनकारी किसानों को केंद्र सरकार द्वारा तीन फसलों को MSP पर खरीदने का प्रस्ताव, संगठन ने किया खारिज
चंडीगढ़। पंजाब के आंदोलनकारी किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार के बीच एमएसपी के मुद्दे पर खींचतान अभी भी जारी है। चंडीगढ़ में रविवार रात दो बजे तक इस पर बैठक में माथपच्ची हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को तीन फसलों पर एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया। संगठनों ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर दो दिन तक विचार करके सरकार को अपना फैसला बता देंगे।
किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि सरकार के प्रस्ताव पर अगर सहमति नहीं बनती है तो 21 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद रॉय, किसानों की तरफ से स्वर्ण सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री जगजीत सिंह खुड्डियां शामिल हुए।
करीब सात घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। हमने किसानों को दाल, कपास और मक्का पर पांच साल के लिए एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। इस पर किसानों ने कहा कि वह इस पर चर्चा करके बताएंगे।
बैठक के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर संगठन के बीच चर्चा की जाएगी। इस पर सोमवार शाम तक या मंगलवार तक फैसला लिया जाएगा। मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि अन्य मांगों पर भी बातचीत करके हल निकाला जाएगा। सभी मांगों पर सरकार से चर्चा नहीं हो पाई है। हम दो दिन सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। विशेषज्ञों से राय लेंगे। लेकिन आज सोमवार को खबर आयी की किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।