Gukesh Prize Money: चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश की प्राइज मनी को भारत सरकार ने किया टैक्स फ्री, नहीं देने होंगे 4.67 करोड़ रुपये
Gukesh Prize Money: भारत का नाम दुनिया भर में रौशन करने वाले शतरंज विजेता गुकेश को भारत सरकार की तरफ़ से बड़ी राहत मिली है l अभी हाल ही में डोम्माराजू यानि गुकेश डी ने वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन को हरा दिया था l इस समय गुकेश शतरंज की दुनिया के बादशाह बन गए हैं l इन्हें ये बड़ी उपलब्धि मात्र 18 साल की उम्र में हासिल हुई है l वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर 1.3 मिलियन डॉलर मिली थी l जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है l
लेकिन इस प्राइज मनी के साथ दिक्कत ये थी कि गुकेश को अपनी प्राइज मनी का करीब 4.46 करोड़ रुपये भारत सरकार को टैक्स देना था l लेकिन अब उनकी ऐतिहासिक जीत पर भारत सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दे दी है l
गुकेश की प्राइज मनी हुई टैक्स फ्री
आर्थिक मामलों से जुड़ी एक वेबसाइट फिलोक्स में इस बात का दावा किया गया है कि गुकेश ने भारत सरकार से इस बात की अपील की थी कि उनकी प्राइज मनी टैक्स फ्री कर दी जाये l जिसके बाद वित्त मंत्रालय की तरफ़ से उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया l और उनकी ऐतिहासिक जीत और सम्मान के तौर पर उनको मिली इनाम राशि को टैक्स फ्री कर दिया l यह इसीलिए भी किया गया है कि भारत के युवाओं को इसे देखकर और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले l
रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया जा फैला है कि सरकार की तरफ़ से इस बात की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी l जानकारी के लिए बता दे कि तमिलनाडु की सांसद आर सुधा ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी कि वो गुकेश की प्राइज मनी को टैक्स फ्री करने दे l
तमिलनाडु सीएम ने भी दिया 5 करोड़ इनाम
गुकेश की उपलब्धियों की सराहना करते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी गुकेश को पांच करोड़ का इनाम दिया है l बता दें कि गुकेश चेन्नई के रहने वाले हैं l