डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर 3 लोगों के पास मिले चीनी राजनयिक पासपोर्ट, पूछताछ शुरू
X
By - स्वदेश डेस्क |27 March 2024 5:37 PM IST
डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ स्थित मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर बुधवार को तीन चीनी राजनयिकों को हिरासत में ले लिया गया। डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन द्वारा हवाई अड्डे पर इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पास चीनी राजनयिक पासपोर्ट हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में असम पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास वैध कागजात हैं या नहीं। हिरासत में लिए गए राजनयिकों द्वारा मार्घेरिटा स्थित युद्ध स्मारक तथा अन्य कई स्थानों का दौरा करने की सूचना है। मामले की जांच की जा रही है।
Next Story