Bajrang Punia: कॉंग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जानिये विदेश से व्हॉट्सएप पर क्या आया था मैसेज

कॉंग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी,  जानिये विदेश से व्हॉट्सएप पर क्या आया था मैसेज
X
Bajrang Punia: कॉंग्रेस नेता और भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को मैसेज पर जान से मारने की धमकी मिली है l

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान और कॉंग्रेस पार्टी के नेता बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है l किसी अनजान शख्स ने बजरंग पुनिया को व्हॉट्सएप पर मैसेज करके धमकी दी है l मैसेज में बजरंग पुनिया को काँग्रेस छोड़ने की भी हिदायत मिली है l पुलिस को जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए हरियाणा के सोनीपत में शिकायत दर्ज कर ली है l पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है l

मैसेज में क्या मिली धमकी

आज यानी रविवार के दिन एक विदेशी नंबर से बजरंग पुनिया को व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आता है l जिसमें यह लिखा होता है कि वो कॉंग्रेस छोड़ दे नहीं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है l आपको बता दें कि बजरंग पुनिया ने अभी अभी काँग्रेस पार्टी जॉइन की है l काँग्रेस पार्टी की तरफ़ से उन्हें किसान काँग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी बनाया गया है l मैसेज में बजरंग पुनिया के परिवार वालों को भी खतरा बताया गया है l आपको बता दें कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है l जैसे ही आरोपी का पता चलता है उसके ऊपर सख्त कारवाई की जाएगी l

शुक्रवार को भारतीय पहलवानों ने ली काँग्रेस की सदस्यता

देश के पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को ही काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है l इन्होंने हरियाणा चुनाव से पहले ही कॉंग्रेस पार्टी का दामन थामा है l आपको बता दें कि विनेश फोगाट इस बार जुलाना सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं l फिलहाल बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ रहे हैं l सदस्यता लेने से पहले दोनों पहलवान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले l कांग्रेस जॉइन करने से पहले दोनों ने अपनी रेलवे की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया है l आपको बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होना है l जिसका नतीजा 8 अक्टूबर को आयेगा l

Tags

Next Story