Manmohan Singh Death: वो मेरे मित्र और मार्गदर्शक थे, मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी का शोक संदेश
Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कल यानी 26 दिसंबर को देर रात निधन हो गया l जिसके बाद से पूरे देश राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है l मनमोहन सिंह के निधन पर देश के छोटे बड़े सभी नेताओं ने दुःख जाहिर किया है l इसी बीच आज काँग्रेस संसदीय पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके लिए शोक संदेश व्यक्त किया है l जिसमें उन्होंने यह साफ़ तौर पर लिखा कि मनमोहन सिंह का जाना उन्हें लिए गहरी व्यक्तिगत क्षति है l अपने शोक संदेश में सोनिया गांधी ने लिखा कि वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे l वो अपने व्यवहार में बहुत विनम्र थे लेकिन अपनी गहरी मान्यताओं में बहुत दृढ़ थे l
सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी
सोनिया गांधी के शोक संदेश को काँग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है l आज सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज सब ने एक ऐसे नेता को खो दिया जो बुद्धिमान, कुलीनता और विनम्रता के प्रतीक थी l उन्होंने अपने दिल और दिमाग से देश की सेवा की l उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए एक उज्ज्वल और प्रिय मार्गदर्शक, उनकी करुणा और दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदल दिया और उन्हें सशक्त बनाया l सोनिया गांधी ने अपने संदेश में लिखा कि भारत के लोग उन्हें उनके शुद्ध हृदय और उत्तम बुद्धि के लिए हमेशा प्यार करते थे l उनकी सलाह, बुद्धिमानीपूर्ण सलाह और विचारों को हमारे देश के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में उत्सुकता से मांगा जाता था और उनका बहुत सम्मान किया जाता था l
काँग्रेस की मांग को केंद्र ने किया खारिज
काँग्रेस की तरफ़ से मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से बात करके मनमोहन सिंह के लिए स्मृति स्मारक बनाने का अनुरोध किया है l बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह और पीएम मोदी से इस मामले को लेकर फोन पर बात की l और साथ काँग्रेस पार्टी की तरफ़ से केंद्र को एक पत्र भी लिखा गया है l जिसमें ये साफ़ कहा गया है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी l फिलहाल जानकारी ऐसी आई है कि केंद्र सरकार की तरफ़ से काँग्रेस की मांग को खारिज कर दिया गया है l