कांग्रेस देश में 60 सालों तक सत्ता में रही, तब क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना

कांग्रेस देश में 60 सालों तक सत्ता में रही, तब क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना
X

फाइल फोटो - के लक्ष्मण 

जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, ओबीसी समाज का सम्मान बढ़ाया है।

नई दिल्ली, ब्यूरो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ओबीसी के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि चुनाव आते ही राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की याद आ जाती है। सोमवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश में साठ सालों तक सत्ता में थी, तब क्यों नहीं जातीय जनगणना कराई गई। अंबेडकर के दबाव में आकर पंडित नेहरू ने काका कालेलकर कमेटी का गठन किया लेकिन उसकी सिफारिशों पर सदन में चर्चा तक नहीं कराई। अब कांग्रेस ओबीसी समाज के प्रति हमदर्दी जता रही है। राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के इतिहास को देखना चाहिए।

के लक्ष्मण ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, ओबीसी समाज का सम्मान बढ़ाया है। साठ साल में कांग्रेस जो नहीं कर पाई ओबीसी समाज के लिए नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नौ साल में कर दिखाया। मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, नीट में ओबीसी के छात्रों के लिए आरक्षण दिया, 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा योजना ले कर आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी को ओबीसी की तरह मंदिर भी याद आएगा। मगरमच्छ के आंसू बहाने से जनता कांग्रेस को वोट देने वाली नहीं है। कांग्रेस की पार्टी जाति के नाम पर राजनीति करना चाहती है। मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुनाव जीत कर आ रहे हैं। उनको ओबीसी समाज का पूरा समर्थन है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री पर देश के अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ओबीसी को अनदेखा करने का आरोप लगाया। देश के संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग के कितने लोग हैं, उनकी आर्थिक स्थिति क्या है इसका सर्वे कराया जाना चाहिए।

Tags

Next Story