DCGI का बड़ा फैसला, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप बैन, कहा - 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ना दें

DCGI का बड़ा फैसला, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप बैन, कहा - 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ना दें
X

भारत में कफ सिरप बैन 

नईदिल्ली। भारत के दवा नियम ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी और खांसी के कफ सिरप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। विश्वभर में कफ सिरप से 4 साल से कम उम्र के 141 बच्चों की मौत के बाद ये फैसला लिया गया है।

डीसीजीआई ने सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र लिखकर चेतावनी जारी की है। इस पत्र दो दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉकटेल का उपयोग करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर लेबलिंग इसी के मुताबिक करने को कहा है।कंपनियों को यह भी लिखने को कहा गया है कि FDC का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों की दवाओं में नहीं किया जाए।पत्र में कहा गया है, "समिति ने सिफारिश की है कि एफडीसी का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए और तदनुसार कंपनियों को लेबल और पैकेज इंसर्ट पर इस संबंध में चेतावनी का उल्लेख करना चाहिए."

बता दें की इन दोनों ड्रग्स के मिश्रण से सर्दी-जुकाम के मरीजों के इलाज के लिए दवा का निर्माण में होता है। इन दोनों ड्रग्स के मिश्रण वाली दवा से दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत हो गई है

Tags

Next Story