Home > देश > Covid 19: कोविड-19 वायरस के लिए सरकार सख्त रेंडम सैंपल के लिए आदेश जारी

Covid 19: कोविड-19 वायरस के लिए सरकार सख्त रेंडम सैंपल के लिए आदेश जारी

सरकार के आदेश के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में एक सप्ताह तक रेंडम सैंपल सर्वे किया जाएगा हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ का कहना

Covid 19: कोविड-19 वायरस के लिए सरकार सख्त रेंडम सैंपल के लिए आदेश जारी
X

Covid 19: एक बार फिर भारत के कुछ राज्यों में कोविड-19 का असर देखने को मिला है, जानकारी के मुताबिक KP 1 और KP 2 के तकरीबन सवा तीन सौ मामलों की जानकारी सामने आई है इसके बाद सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी जगह पर रेंडम सैंपल लिए जाए

बता दे की कोविड के नए स्वरूप के सिंगारपुर समय दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में नए-नए मामले सामने आए हैं उसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है इसके आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक आयोजित बैठक में कई निर्देश जारी कर दिए ।

सरकार के आदेश के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में एक सप्ताह तक रेंडम सैंपल सर्वे किया जाएगा हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञयों का कहना है कि कोविड का यह पहला स्वरूप है हालांकि इसको खतरनाक उन लोगों ने नहीं बताया है और कहा है कि इसमें चिंता की कोई और बात नहीं है।

बता दे की इस नए वायरस की सबसे ज्यादा मामले पश्चिम बंगाल में आए हैं पश्चिम बंगाल में अब तक इस नए वायरस के 23 मरीज मिले हैं, वही महाराष्ट्र में इस नए वायरस के चार मरीज मिले हैं गुजरात और राजस्थान में भी दो-दो मरीज सामने आए हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गोवा और हरियाणा समेत उत्तराखंड में भी एक-एक मरीज इसी नए वेरिएंट के मिले हैं।

Updated : 26 May 2024 1:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Anurag Dubey

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top