Maharashtra CM: गृहमंत्रालय के साथ यह बड़े पद मांग रहे एकनाथ शिंदे, क्या बीजेपी और शिंदे के बीच बन पाएगी बात?

गृहमंत्रालय के साथ यह बड़े पद मांग रहे एकनाथ शिंदे, क्या बीजेपी और शिंदे के बीच बन पाएगी बात?
X
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है l इसी बीच एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है l

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए सस्पेंस बरकार है l अभी तक बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टी ने इस बात का फैसला नहीं किया है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा l इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से बड़े मंत्रालय को लेकर डिमांड कर दी है l एकनाथ शिंदे ने केंद्र में गृहमंत्रालय के साथ वित्त मंत्रालय और स्पीकर पद की मांग कर दी है l जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जाहिर किया है l ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि शिवसेना और बीजेपी में महाराष्ट्र सीएम को लेकर सहमति कैसे बनेगी l

अपने गांव सतारा में हैं शिंदे

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस समय कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा में हैं l वैसे तो उन्हें आज आ जाना था लेकिन वो आज वहीं रुके हैं l ऐसे में ये माना जा रहा है कि कल एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र वापस आ जाएंगे l सूत्रों से इस बात की भी जानकारी मिली है कि बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच बैठक में एकनाथ शिंदे को जो भी मंत्रालय दिया जा रहा है उससे वो खुश नहीं है l

पीएम मोदी और शाह पर फैसला टाला

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ़ कह दिया है कि पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे वो उन्हें मंजूर है l एक तरीके से देखा जाये तो एकनाथ शिंदे ने पूरा फैसला दोनों के पाले में डाल दिया है l

Tags

Next Story