तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर बैन

X
By - स्वदेश डेस्क |1 May 2024 7:28 PM IST
Reading Time: हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है। उन पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर बैन लगाया है।चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर ये एक्शन लिया है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने 6 अप्रैल को केसीआर की निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। जिसमें कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था। आयोग ने इस मामले में 16 अप्रैल को केसीआर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद एक्शन लेते हुए 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया।
48 घंटे का बैन
केसीआर आज रात 1 मई की रात 8 बजे से अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
Next Story