एथिक्स कमिटी करे कार्रवाई, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री शर्मनाक
हुगली । संसद परिसर में बुधवार को श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की पूरे देश में निंदा हो रही है। केंद्रीय भाजपा नेता और बैरिस्टर एट लॉ कबीर शंकर बोस ने भी इस मामले में गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। बोस ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस और इंडी गठबंधन की संस्कृति को दर्शाता है। देश इस कभी स्वीकार नहीं करेगा। बोस ने कहा कि संसद की एथिक्स कमिटी को मामले की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। कबीर शंकर बोस ने कहा, श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र के सांसद कल्याण बनर्जी को भारत के उपराष्ट्रपति और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ का नकल करते हुए देखा गया। राहुल गांधी, जिनकी कुछ दिन पहले संसद की सदस्यता रद्द की गई थी, इस दौरान तृणमूल सांसद का वीडियो बना रहे थे। यह बेहद शर्मनाक है। यह घटना तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और इंडी गठबंधन की संस्कृति दर्शाती है। भारत की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। भारत के उपराष्ट्रपति पर यह आक्रमण जानबूझ कर किया गया है। संसद की एथिक्स कमिटी को इस घटना की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।