वन नेशन-वन इलेक्शन समिति की पहली बैठक संपन्न, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की अध्यक्षता

वन नेशन-वन इलेक्शन समिति की पहली बैठक संपन्न, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की अध्यक्षता
X

नईदिल्ली। देश में एक साथ सभी राज्यों और लोकसभा के चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय एक देश-एक चुनाव समिति का गठन किया है। इस समिति की पहली बैठक आज जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में आयोजित हुई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत बाकी सदस्य शामिल हुए।

पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में 2 सितंबर को बनी इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी के स्पेशल मेंबर बनाए गए हैं। बैठक का क्या नतीजा निकला, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Tags

Next Story