सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा, 45 कमांडो रहेंगे तैनात

सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा, 45 कमांडो रहेंगे तैनात
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसी से मिले खतरे के इनपुट के बाद ये निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी ) ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ दुश्मन देश द्वारा साजिश रचे जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को हथियारबंद कमांडो से लैस जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लगभग 40 से 45 सुरक्षार्मियों की एक टुकड़ी तैनात रहेगी। अब सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद देशभर में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे।।

मुख्य चुनाव आयुक्त को सुरक्षा देने का निर्णय चुनाव के बीच लाया गया है। बता दें देश भर में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

Tags

Next Story