विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दिल्ली में महारैली, केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने देश को दी 6 गारंटी

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दिल्ली में महारैली, केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने देश को दी 6 गारंटी
X
उद्धव ठाकरे ने कहा एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए हानिकारक है।

नईदिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की महारैली आयोजित की गई है। रैली के माध्यम से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी राजधानी में गठबंधन की ताकत दिखाने जा रहे हैं। मंच को आईएनडीआईए के बैनर तले तैयार किया गया है लेकिन ज्यादातर पोस्टर सलाखों के पीछे खड़े केजरीवाल हैं।

रैली में राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा शिवसेना (यूबीटी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव मंच पर मौजूद हैं। इसके अलावा रैली में सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, आप नेता आतिशी, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची हैं।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा - "मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे"

सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा - "यदि आप सब इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में इण्डिया गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है। मैं(अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं।

  • पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे,
  • दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे,
  • तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे,
  • चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे,
  • पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे,
  • छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी। यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे।"

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सरकार जो किसानों को आतंकी मानती है, उन्हें दिल्ली आने से रोकती है, ऐसी सरकार को दिल्ली में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए हानिकारक है। इसे हटाना जरूरी है।

Tags

Next Story