पोरबंदर: गुजरात एटीएस ने 700 किलो ड्रग्स की जब्त, ईरानी नाव से हो रही थी तस्करी

गुजरात एटीएस ने 700 किलो ड्रग्स की जब्त, ईरानी नाव से हो रही थी तस्करी
X

गुजरात एटीएस ने 500 किलो ड्रग्स की जब्त

Gujarat ATS : गुजरात। पोरबंदर के समुद्र में गुजरात एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के संयुक्त अभियान में 700 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त की गई। यह अभियान कल (14 नवंबर) रात से ही समुद्र के बीचों-बीच चल रहा था। ईरानी नाव में ड्रग्स लाया जा रहा था। एनसीबी ने नौसेना और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया है।

गुजरात एटीएस के एक्शन पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि, 'प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए, हमारी एजेंसियों ने गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथ जब्त की। NCB, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को मेरी हार्दिक बधाई।'

Tags

Next Story