गुजरात: रैगिंग के बाद जूनियर मेडिकल छात्र की मौत, 15 सीनियर्स के खिलाफ मर्डर केस दर्ज

रैगिंग के बाद जूनियर मेडिकल छात्र की मौत, 15 सीनियर्स के खिलाफ मर्डर केस दर्ज
X

रैगिंग के बाद जूनियर मेडिकल छात्र की मौत

गुजरात। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रैगिंग के बाद 18 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत हो गई। गुजरात के पाटन जिले में पुलिस ने उसके 15 सीनियर्स पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मेडिकल कॉलेज ने एंटी-रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के बाद सभी 15 को निलंबित भी कर दिया है।

रैगिंग के कारण जिस छात्र की मौत हुई उसका नाम अनिल नटवरभाई मेथानिया है। बताया जा रहा है कि, सीनियर्स द्वारा इंट्रोडक्शन के लिए उसे बुलाया गया। इस दौरान उसे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया। आरोप यह भी है कि, सीनियर्स ने उसे डांस करने के लिए मजबूर किया था। रैगिंग के दौरान छात्र की हालत इतनी बिगड़ गई की वह बेहोश हो गया। जब उसे अस्पताल में भर्ती किया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुरेंद्रनगर जिले के जेसदा गांव के अनिल नटवरभाई मेथानिया पाटन के धारपुर में जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र थे। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में कथित तौर पर उनके हॉस्टल में सीनियर्स द्वारा रैगिंग के दौरान उन्हें तीन घंटे तक खड़ा रखा गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बलिसाना थाने के इंस्पेक्टर पीजे सोलंकी ने कहा कि, आरोपी छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी द्वारा मामले की जांच पूरी करने के बाद जीएमईआरएस धारपुर पाटन एमसीएच के अतिरिक्त डीन डॉ. अनिलकुमार गोकुलसिंह भटीजा की शिकायत के आधार पर सोमवार को 12.30 बजे बलिसाणा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 15 छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story