गुजरात: PMJAY एंजियोप्लास्टी मौतें, निजी अस्पताल के फरार चेयरमैन को एयरपोर्ट पर पकड़ा

PMJAY एंजियोप्लास्टी मौतें, निजी अस्पताल के फरार चेयरमैन को एयरपोर्ट पर पकड़ा
X

अहमदाबाद, गुजरात। पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल के चेयरमैन को गिरफ्तार किया है, जो दो महीने से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। यह घटना PMJAY के दो लाभार्थियों की एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी के कारण हुई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वी बी आल ने बताया कि ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन कार्तिक पटेल को शुक्रवार देर रात दुबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पिछले साल 11 नवंबर को ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Khyati Hospital Operation Case) में सात लोगों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। इस प्रक्रिया में हृदय में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए अवरुद्ध या संकुचित कोरोनरी धमनियों को चौड़ा किया जाता है। इसके बाद उनमें से दो की मौत हो गई थी। वस्त्रपुर पुलिस ने अगले दिन एफआईआर दर्ज की थी।

Tags

Next Story