Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने ASI सर्वे वाली याचिका पर लगाई रोक
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी का मामला काफी समय से चल रहा है l हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के पास खुदाई कराकर ASI सर्वे की मांग की थी l जिसके बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ़ से कहा गया कि खुदाई से मस्जिद को नुकसान पहुंच सकता है l ज्ञानवापी मामले को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज मुस्लिम पक्ष काफी समय से परेशान था लेकिन आज का दिन उनके लिए बहुत खास था l ज्ञानवापी विवाद को लेकर हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा है l अब वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक ने अपना फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष की एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया l
हिन्दू पक्ष ने किया था बड़ा दावा
हिन्दू पक्ष की तरफ़ से मामले की पैरवी कर रहे वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कोर्ट ने हमारे द्वारा किए ज्ञानवापी सर्वेक्षण की मांग को खारिज कर दिया l उन्होंने कहा अब हम अपनी मांग लेकर हाई कोर्ट जायेंगे l आपको बता दे कि कोर्ट में हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी के मुख्य गुंबद के नीचे शिवलिंग का दावा किया है l इसके साथ ही हिंदू पक्ष ने यहां खुदाई कराकर एएसआई सर्वे कराने की मांग की थी l
सील किया गया था वज़ूखाना
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर सुप्रिम कोर्ट मे सुनवाई हो चुकी है l पहले के मांगों में कहा गया था कि वज़ूखाने का ASI सर्वेक्षण कराया जाये l जिससे पता चल सके कि क्या वाकई वहां शिवलिंग है या फिर फव्वारा है l हिन्दू पक्ष ने ऐसा दावा किया है कि मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे 100 फीट का शिवलिंग स्थापित है l इसीलिए इसका पता लगाने के लिए बिना मस्जिद के ढांचे को नुकसान पहुँचाए उसकी खुदाई की जाये ताकि शिवलिंग का दावा का पता चल सके l जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के बाद वज़ूखाने को सील कर दिया गया था l