हरियाली तीज 19 अगस्त को, महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव माता पार्वती की करेंगी पूजा

हरियाली तीज 19 अगस्त को, महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव माता पार्वती  की करेंगी पूजा
X
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 19 अगस्त को मनाई जाएगी। हरियाली तीज पर महिलाएं करेंगी पूजा।

ग्वालियर। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 8ः01 बजे आरंभ होगी। इस तिथि का समापन 19 अगस्त 2023 की रात 10ः19 बजे होगा। इस तिथि को हरियाली तीज के रूप् में मनाया जाता है। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं, जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हो। ग्रंथों के अनुसार हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। हरियाली तीज के दिन व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त-

पं.हरिशंकर दुबे ने बताया कि हरियाली तीज के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 07ः47 से सुबह 09ः22 बजे तक है। इसके बाद दोपहर में शुभ मुहूर्त 12ः32 से दोपहर 02ः07 बजे तक है। शाम के मुहूर्त की बात करें तो शाम 06ः52 से रात 07ः15 बजे तक है। साथ ही रात का मुहूर्त प्रातः12ः10 से प्रातः12ः55 बजे तक है।

हरियाली तीज व्रत-

हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर हरे रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद माता पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करते हुए निर्जला व्रत का संकल्प लें। फिर एक चौकी पर गंगाजल और शुद्व मिट्टी मिलाकर शिवलिंग,पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाएं। निर्जला व्रत करने में सक्षम नहीं है तो फलाहार व्रत का संकल्प भी ले सकते हैं।

हरियाली तीज पूजा विधि-

हरियाली तीज की पूजा के दौरान शिवजी को धतूरा,सफेद फल, बेलपत्र, आम के पत्ते आदि चढ़ाएं। माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। शिव पुराण, शिव स्त्रोत और शिव मंत्रों का जाप करें। हरियाली तीज की कथा सुनें। शाम के समय भी इसी विधि-विधान से माता पार्वती और शिवजी की पूजा करें। शाम के समय भगवान शिव की आरती करें। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती के सामने हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना बोलें।

Tags

Next Story