झारखंड विधानसभा चुनाव: कितने साल के हैं हेमंत सोरेन, बीजेपी के आरोपों और जेएमएम के जवाब से सभी कंफ्यूज
झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कितने साल के हैं? यह सवाल सभी की जुबान पर है। बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी। बीजेपी के आरोपों पर जेएमएम ने कहा है कि, हमने कोई जानकारी नहीं छिपाई। विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले अब बहस मुख्यमंत्री की उम्र तक आ गई है।
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस नमांकन पत्र के अनुसार, हेमंत सोरेन की आयु पिछले पांच साल में सात साल बढ़ गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, हेमंत सोरेन की आयु 2019 के नामांकन पत्र के अनुसार 42 साल थी। इस हिसाब से अब उनकी उम्र 47 साल होनी चाहिए थी। 2024 में हो रहे चुनाव के लिए दायर नामांकन के अनुसार हेमंत सोरेन इस समय 49 साल के हैं।
इस मामले में झारखंड बीजेपी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, 'हेमंत सोरेन की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई है, इस दुर्लभ और अभूतपूर्व उपलब्धि पर क्या कहेंगे आप?'
वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठे विवाद पर जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा, "हम कुछ नहीं छिपाते, न ही छिपाने की कोशिश करते हैं. सब कुछ साफ है। दस्तावेज संलग्न हैं और उसका सत्यापन हो चुका है...उन्हें अपने सामने बहुत बड़ी हार दिख रही है, मानसिक संतुलन न खोएं, अपना राजनीतिक हौसला बनाए रखें, हार-जीत लगी रहती है। बीजेपी के लोग विचलित हो गए हैं। हम वो लोग हैं जो जानकारी नहीं छिपाते।"
बता दें कि, झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट (ST) सीट से जेएमएम प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने गमालियम हेम्ब्रम को हेमंत सोरेन के सामने उतारा है। पिछला चुनाव हेम्ब्रम ने आजसू की टिकट पर लड़ा था। इस बार वे बीजेपी की टिकट पर हेमंत सोरेन के सामने चुनावी मैदान में हैं।