सरकार अन्‍याय करेंगी तो किसानों के लिए दिल्‍ली दूर नहीं: राकेश टिकैत

सरकार अन्‍याय करेंगी तो किसानों के लिए दिल्‍ली दूर नहीं: राकेश टिकैत
X
टिकैत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ पूंजीपतियों ने देश पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में किसानों को दिक्कत होना स्वाभाविक है लेकिन सरकार अगर किसानों के साथ अन्याय करेगी तो सभी किसान संगठन एकजुट हैं।

नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली आ रहे किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए।

टिकैत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ पूंजीपतियों ने देश पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में किसानों को दिक्कत होना स्वाभाविक है लेकिन सरकार अगर किसानों के साथ अन्याय करेगी तो सभी किसान संगठन एकजुट हैं। किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने कुछ वादे किए थे, जिसे वह भूल गई है। बीते तीन वर्षों में केन्द्र सरकार ने किसानों से कोई बात नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा की ओर से कुछ किसान संगठन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच पर निकले हैं। इन किसानों को दिल्ली के पहले ही रोक लिया गया है। पुलिस और किसानों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए टिकैत ने किसानों के साथ खड़े रहने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दूर नहीं है। कुछ लोग आज पहुंच रहे हैं और कुछ लोग एक-दो दिन बाद दिल्ली पहुंच जाएंगे।government does injustice, Delhi is not far for farmers, National spokesperson Rakesh Tikait

Tags

Next Story