भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठका आज, छत्तीसगढ़ के नेता पहुंचे दिल्ली
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार शाम को होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों के साथ राजस्थान और मध्यप्रदेश चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 सिंतबर को छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे के बाद छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा सकती है। इसके साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों पर चर्चा की जा सकती है। विशेषकर हारी हुई विधानसभा सीटों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। यह समिति उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लेती है।
उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी। बाकि 69 उम्मीदवारों के नाम पर आज मुहर लग सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।