Bihar Election 2025: सीएम चेहरे को लेकर क्या बिखर जायेगा INDIA गठबंधन? जानें कांग्रेस-RJD में किस बात की है खींचा तनी

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025: इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए लगातार बिहार में रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी पार्टी के साथ मैदान में हैं तो वहीं आरजेडी के साथ इंडिया गठबंधन खड़ा हुआ है। एनडीए की तरफ से बार बार यही कहा जा रहा है कि सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेगे। वहीं दूसरी तरह इंडिया गठबंधन की तरफ से यह कहा जा रहा है कि चुनाव बाद तय करेंगे कि सीएम चेहरा कौन होगा। लेकिन आरजेडी जोकि इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ही चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे।
आरजेडी का इस तरह खुले मंच से तेजस्वी यादव को सीएम बनाना कहना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। इस तकरार को सुलझाने के लिए इंडिया गठबंधन ने 17 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है। यह बैठक इसी बात पर चर्चा के लिए है कि उनकी चुनावी रणनीति क्या होगी और जनता के सामने सीएम चेहरे को लेकर क्या बात रखी जाए। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए की बैठक चुनाव को लेकर आज ही है।
तेजस्वी का सीएम बनना तय- लालू यादव
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने अभी हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है। लेकिन कांग्रेस के सुर इस मामले में अलग दिखाई दे रहे हैं। अभी हाल ही में अपने बिहार दौरे के समय कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने यह साफ़ कहा था कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद ही किया जायेगा। तो इस तरह से दोनों की पार्टियों के बाद सीएम को लेकर अलग अलग बातें देखने को मिल रही है। इसी का निर्णय करने के लिए इंडिया गठबंधन ने 17 अप्रैल को मीटिंग बुलाई है।
महागठबंधन चुनाव तक बिखर जायेगा- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस आज महागठबंधन के भीतर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। पलायन पर कांग्रेस की चिंता जायज है, पर इसकी जड़ें 90 के दशक में हैं, जब राजद सरकार के जंगल राज के कारण लोग बिहार छोड़ने को मजबूर हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, जिन्होंने हालात सुधारने की नींव रखी। चिराग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था बनेगी जिससे न केवल पलायन रुकेगा, बल्कि रिवर्स माइग्रेशन भी शुरू होगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-राजद में मतभेद बढ़ेंगे और वे अलग चुनाव लड़ेंगे।