PM Modi: इंदिरा गांधी ने अपनी सीट बचाने के लिए भारत में आपातकाल लगाया, संसद में कांग्रेस पर जमकर गरजे पीएम मोदी

इंदिरा गांधी ने अपनी सीट बचाने के लिए भारत में आपातकाल लगाया, संसद में कांग्रेस पर जमकर गरजे पीएम मोदी
X
PM Modi: आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कॉंग्रेस पर जमकर निशाना साधा l

PM Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान आज सदन में पीएम मोदी ने कॉंग्रेस और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला l आज पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी जमकर निशाना साधा l उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सिर्फ अपनी सीट बचाने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया था l उस घटना को भारत देश कभी नहीं भूलेगा l देश में लगाया हुआ आपातकाल काँग्रेस के माथे का एक ऐसा कलंक है जो कभी धुल नहीं सकता है l

देश में 55 साल केवल परिवार ने राज किया

आज सदन में काँग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा संविधान का अपमान किया है l संविधान के महत्व को कम किया है l.कॉंग्रेस का इतिहास देख लो जिसमें कई उदाहरण ऐसे मिल जाएंगे l उन्होंने आगे हमला बोलते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने संविधान को चोट पहुंचाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है l आज सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के आजादी के 75 सवालों में 55 साल तक केवल एक ही परिवार ने राज किया था l और दौरा देश में क्या क्या हुआ इसे लोगों को जानने का पूरा हक है l

इंदिरा गांधी को रोकने वाला कोई नहीं था

आज पीएम मोदी ने सदन में कहा कि काँग्रेस सरकार के दौर में अदालतों के भी पंख काट दिए गए l पूरे देश को यह जानने का पूरा अधिकार है कि ये इंदिरा गांधी के सरकार ने किया था l तब उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था l पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने रोक दिया था तब काँग्रेस ने संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगा दिया था l

Tags

Next Story