इंडसइंड बैंक के वायदा खातों में गड़बड़ी: शेयर 27 फीसद टूटा, निवेशकों को भारी नुकसान…

शेयर 27 फीसद टूटा, निवेशकों को भारी नुकसान…
X

विशेष प्रतिनिधि, मुंबई। पूंजीकरण के लिहाज से देश का पांचवा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक मंगलवार को बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक का स्टॉक 28 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 649 रुपये पर आ गया।

दिन के अंत तक स्टॉक 27.11 फीसदी टूटकर 655.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। निवेशकों को एक दिन में करीब 18,000 करोड़ का नुक़सान हुआ है ।

स्टॉक में भारी गिरावट की वजह बैंक द्वारा अपने डेरिवेटिव अकाउंट्स ( वायदा खातों ) में विसंगतियों का खुलासा करना है। इंडसइंड बैंक ने बताया कि आंतरिक समीक्षा के दौरान उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं।

इसके चलते बैंक ने ₹1,577 करोड़ या अपनी कुल नेटवर्थ का लगभग 2.35 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान लगाया है। नुवामा सहित कई ब्रोकरेज हाउस ने इस खबर के सामने आने के बाद बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड किया और टारगेट प्राइस में करीब 33 फीसद की कटौती की है।

इस बीच इंडसइंड बैंक के प्रमोटर हिंदुजा बंधुओं ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है । जरूरत पड़ने पर वह बैंक में नई पूंजी लगाने के लिए तैयार हैं । रिजर्व बैंक की अनुमति का वह इंतजार कर रहे हैं ।

शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते गिरावट बनी हुई है । मंगलवार को अपने निचले स्तर से बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं । इस बीच, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि भारतीय बाजार में तेजी आएगी और तेजी के केस में दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 105,000 तक पहुंच सकता है। मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी ज्यादा है।

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारतीय बाजार में निवेश फायदेमंद हो सकता है। रिस्क-रिवार्ड फेवरेबल हो रहा है मॉडरेट के केस में सेंसेक्स दिसंबर 2025 तक 93,000 के लेवल टच कर जाएगा। यह मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है। बियर केस में सेंसेक्स साल के आखिर तक 70,000 के स्तर तक गिर सकता है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 6 फीसदी नीचे है।

Next Story