नेशनल गेम्स 2025: रोमांचक फाइनल में केरल ने उत्तराखंड को दी मात, 27 साल बाद जीता गोल्ड

38TH NATIONAL GAMES 2025
X

38TH NATIONAL GAMES 2025

38TH NATIONAL GAMES 2025: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आज पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें केरल और उत्तराखंड की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर हावी रहने की कोशिश की। हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। लेकिन मैच के 52वें मिनट में केरल ने शानदार गोल दागकर बढ़त बना ली और अंत तक उसे बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड की टीम को कड़ी टक्कर के बावजूद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

केरल ने रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड को 1-0 से हराया

हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पुरुष फुटबॉल का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें केरल ने उत्तराखंड को 1-0 से मात दी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे। शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक खेल दिखा रही थीं लेकिन हाफ टाइम तक कोई भी गोल नहीं हो सका। मैच के 52वें मिनट में केरल ने निर्णायक गोल दागकर बढ़त बना ली। उत्तराखंड की टीम ने पूरे दमखम से वापसी की कोशिश की, लेकिन गोल करने में नाकाम रही। इस जीत के साथ केरल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया जबकि उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

मैच के अंतिम क्षणों में 9 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन उत्तराखंड की टीम बराबरी का गोल करने में असफल रही। अंततः केरल की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाए रखते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा जबकि दिल्ली ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

कैबिनेट मंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फाइनल मुकाबले के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।केरल के खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस गोल्ड मेडल के लिए तैयारी कर रहे थे और 27 साल बाद इसे जीतकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड की टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की भी तारीफ की। हालांकि उत्तराखंड की हार के बाद स्थानीय प्रशंसकों में निराशा देखी गई।

Tags

Next Story