सिलक्यारा से आई खुशखबरी, टनल से बाहर आए सभी 41 मजदूर

Pushkar Singh Dhami
X

टनल से बाहर आए मजदुर का मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 के 41 मजदूर सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। बाहर निकलने वाले प्रत्येक मजदूर को शाल उठाकर और माला पहनाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया



उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 के 41 मजदूर सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। बाहर निकलने वाले प्रत्येक मजदूर को शाल उठाकर और माला पहनाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया

बाहर निकाले गए सभी मजदूर को चिन्यालीसौंड के अस्पताल में एंबुलेंस द्वारा ले जाया जा रहा है। वहां उनके लिए पहले से ही चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की गईं हैं। उनकी प्राथमिक शारिरिक जांच के बाद यदि किसी को आवश्यकता हुई तो अति प्रातःकाल चिनूक हैलीकॉप्टर की सहायता से ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया जाएगा। एम्स (ऋषिकेश) में भी 41 बेड खाली रखे गए हैं।

हांलाकि बाहर आ रहे मजदूर बेहद खुश व स्वस्थ नजर आ रहे हैं। फिर भी 17 दिन तक एक सुरंग में रहने के बाद उनके मानसिक व शारिरिक स्वस्थता के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, प्रमुख सचिव, डीएम सहित तमाम अधिकारी और कंपनी के लोग फंसे हुए मजदूरों से जानकारियां ले रहे हैं कि सुंरग में कितने लोग हैं, कोई मिसिंग तो नहीं आदि-आदि। सबको निकालने के बाद ही एक-एक कर श्रमिकों को बाहर लाया जायेगा और चिन्यालीसौंड भेजा जायेगा। अभी श्रमिकों को बाहर निकालने का काम टनल में चल रहा है। पीएमओ को भी पल पल की जानकारियां दी जा रही

Tags

Next Story