देश में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, जानिए कब-कहां होगी वोटिंग
नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश भर में सात चरणों में चुनाव होंगे। 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
चुनाव आयुक्त ने बताया की देश भर में सात चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें 21 राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं।
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में 7 मई 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
- चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
- छठें चरण में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.
उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। पिछली बार (2019) लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।