चारों राज्यों में साफ हुई स्थिति, मप्र-राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार, तेलगाना में कांग्रेस बहुमत के पार

election result
X

चुनाव परिणाम 

नईदिल्ली।चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा पा लिया है और तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को सत्ता से बाहर कर दिया है। तेलंगाना में भाजपा का मत प्रतिशत 14 के करीब है और वह यहां 8 सीटें जीती हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में 54 भाजपा, 35 कांग्रेस और एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्राप्त की है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से भाजपा ने 163, कांग्रेस ने 66 और भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीती है। राजस्थान की 199 सीटों में से भाजपा ने 115, कांग्रेस को 68, भारत आदिवासी पार्टी ने तीन, बसपा ने दो, आरएलडी ने एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक और 8 सीटें स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीती हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 64, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 39, भाजपा को 8, एआईएमआईएम को 7 और सीपीआई को एक सीट मिली है। रात करीब 11 बजे तक कुछ एक सीटों पर अभी गिनती जारी थी।

इन चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले प्रतिशत पर विचार किया जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.27 और कांग्रेस को 42.23 प्रतिशत मत मिले हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.55 और कांग्रेस को 40.40 प्रतिशत मत मिले हैं। राजस्थान में भाजपा को 41.69 और कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत वोट मिले हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.40 और बीआरएस को 37.35 प्रतिशत तथा भाजपा को 13.90 मत मिले हैं।

Tags

Next Story