Som Distilleries Licence Suspen : शराब बनाने वाली कंपनी बच्चों से करवाती थी ये काम, अब लाइसेंस भी हुआ रद्द, शेयर्स में आई भारी गिरावट
Som Distilleries Licence Suspen : मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार ने शराब बनाने वाली कंपनी Som Distilleries Licence Suspen पर बड़ी कार्रवाई करने के बाद शराब कंपनी की शेयर बाजार में भी हालत पतली होती दिखाई दे रही है। आज सुबह जब मार्केट खुला तो Som Distilleries Licence Suspen के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए आखिर क्यों कंपनी अचानक इतनी चर्चा में आ गई और इस पर सरकार ने क्यों कार्रवाई की हेै।
जानकारी के मुताबिक, बीते 17 जून को राजसेन जिले में स्थित सोम डिस्टिलरीज फैक्ट्री में 50 से अधिक नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने काम किया जा रहा था। मोहन सरकार ने जब कंपनी पर एक्शन लिया तो सभी बच्चों को यहां से छुड़ाने का काम किया गया। अब इस मामले में सरकार ने कंपनी का लाइसेंस भी ससपेंड कर दिया है बता दें कि यह शराब बनाने वाली कंपनी Som Distilleries Share स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है और इस कंपनी करीब 5 सालों में अपनी लगात से 5 गूना पेसा कमाने का काम किया है।
बीते सोमवार को जब सरकार की घोषणा की के बाद बाल अधिकार एजेंसी की घोषणा के बाद उन्होंने सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड की जांच शुरू की थी,तब एजेंसी ने पाया की इस कंपनी में 50 से अधिक बच्चे जिनकी संख्या जाकर बाद में 58 के करीब पहुंची थी वहां ये नाबालिग बच्चे मजदूरी करते पाए गए थे। जिसमें 39 लड़के और 19 लड़कियाां शामिल थीं। अब इस मामले में सरकार का डंडा चला है। डिस्टिलरी फर्म का लाइसेंस 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है, साथ ही कंपनी के शेयरों में 16 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है।
Tags
- madhya pradesh
- madhya pradesh child labour raid
- children employed som distillery
- som distilleries raisen
- som distillering madhya pradesh
- Shares of liquor Company
- Shares of liquor Firm
- Distilleries and Breweries Ltd
- Distilleries and Breweries Ltd share
- Distilleries and Breweries Ltd share Crash
- Distilleries and Breweries Ltd Share Price