महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: ECI का एक्शन, डीजीपी रश्मि शुक्ला का हो गया तबादला, कांग्रेस ने लगाया था आरोप
ECI का एक्शन, डीजीपी रश्मि शुक्ला का हो गया तबादला, कांग्रेस ने लगाया था आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस और शिवसेना की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला (DGP Rashmi Shukla) के तबादले का आदेश दिया है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस और शिवसेना की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग का यह कदम 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उठाया गया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि डीजीपी शुक्ला को तत्काल प्रभाव से कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को कार्यभार सौंपने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर एक बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजने को भी कहा है।
कांग्रेस ने 31 अक्टूबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया था। इसमें शुक्ला के पुणे पुलिस आयुक्त और राज्य खुफिया विभाग के आयुक्त के रूप में तैनात रहने के दौरान विपक्षी नेताओं की कथित फोन टैपिंग का हवाला दिया गया था।