महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे बोले - जो भी महायुति से सीएम बनेगा शिवसेना उसे सपोर्ट करेगी

एकनाथ शिंदे बोले - जो भी महायुति से सीएम बनेगा शिवसेना उसे सपोर्ट करेगी
X

ठाणे। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "महायुति के नेता के रूप में जिसे भी सीएम चुना जाएगा, शिव सेना उसका समर्थन करेगी।" इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गया है। एकनाथ शिंदे ने यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। इधर शिवसेना के सांसद गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत आती है तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और जो भी फैसला लेंगे, वो फैसला मुझे मंजूर है। जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, उसी तरह से मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा है कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।"

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि, "मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। सीएम का मतलब आम आदमी होता है, मैंने यही मानकर काम किया...हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया।"

"पिछले 2-4 दिनों से आपने अफवाहें देखी होंगी कि कोई नाराज़ है। हम नाराज़ होने वाले लोग नहीं हैं...मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारी तरफ से सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं है। मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, उनके उम्मीदवार को शिवसेना द्वारा पूरा समर्थन दिया जाएगा।"

Tags

Next Story