महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी आज लेंगे शपथ, ऐन मौके पर हुए राजी

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी आज लेंगे शपथ, ऐन मौके पर हुए राजी
X

महाराष्ट्र। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे। शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के कार्यवाहक एकनाथ शिंदे आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समारोह से पहले कार्यवाहक सीएम से मुलाकात कर विभागों पर चर्चा कर सकते हैं। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 43 सदस्य होंगे।

महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की, देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को यहां होने वाले महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।

Tags

Next Story