Maharashtra Election 2024: 'जिन्हे गद्दार कहा वो मुख्यमंत्री बन गए', बीजेपी नेता के विवादित बयान से महायुति में अनबन के आसार
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है। अभी हाल ही में उल्हासनगर से बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी के बयान के बाद खलबली मच गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिन लोगों को गद्दार कहा जाता है वही मुख्यमंत्री बन जाते हैं। फिलहाल अभी तक बीजेपी नेता के इस बयान से शिवसेना शिंदे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच विवाद बढ़ सकता है।
अब गद्दार नहीं रहे, राजनीति की परिभाषा बदल गई है
महाराष्ट्र में उल्हासनगर के मौजूदा विधायक कुमार आयलानी को महायुति ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है। उल्हासनगर में शनिवार को बीजेपी की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने कहा कि अब गद्दार नहीं रहे, जिन्हे गद्दार कहा जाता है वो मुख्यमंत्री बन जाते हैं। अब राजनीति की परिभाषा बदल चुकी है। इसके आलावा अपने सम्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने गद्दारी की है वो हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं। लेकिन हम उन्हें खुद्दार कहेंगे। बीजेपी जिला अध्यक्ष के इस तरह के बयान के बाद बवाल मच गया है। इस बयान पर अब शिवसेना की तरफ से क्या बयान आता है ये देखने लायक होगा। अपने बयान के बाद रामचंदानी सफाई देते हुए कहते है कि मेरे भाषण का अलग मतलब निकाला गया है।
सरकार बनाने की मची होड़
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोट डाला जायेगा। और इस चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जायेगा। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) एनसीपी शरद पवार और कांग्रेस वाला महाविकास अघाड़ी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना (शिंदे गुट) बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी वाला महायुति गठबंधन ने भी सरकार बनाने का दावा ठोका है। आपको बता दें कि 2022 में शिवसेना के अंदर आंतरिक कलेश की वजह से एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के 40 विधायकों को लेकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। और सीएम बन गए थे।