एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा, कैश फॉर क्वेरी केस में पूछताछ शुरू

Mahua moitra
X

एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा

दुबई से 47 बार एक्सेस हुआ एकाउंट

नईदिल्ली। पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आज तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आज संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई। कमेटी उनसे मामले में पूछताछ कर रही है है। महुआ सुबह करीब 10:50 बजे संसद पहुंचीं।आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी संसद पहुंच गए हैं।

हालांकि महुआ ने कुछ दिनों बाद पेश होने के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन संसद की एथिक्स कमेटी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए लंबा समय देने से इनकार कर दिया। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि सांसद की लॉगिन आईडी की डिटेल निकलवाई गई थी, जिससे यह पता चलता है कि उन्होंने इसका एक्सेस दुबई के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को दे रखा था। दुबई में महुआ मोइत्रा की संसद वाली आधिकारिक आईडी एक-दो बार नहीं बल्कि 47 बार दुबई के आईपी एड्रेस में खोली गई थी। इस खुलासे के बाद आज महुआ की पेशी पर सबकी नजर है।

Tags

Next Story