Mamata Banerjee: वक्फ को लेकर ममता सरकार का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा कानून

वक्फ को लेकर ममता सरकार का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा कानून
X
Mamata Banerjee: वक्फ बिल पास होने के बाद से आए दिन देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसा देखने के मिल रही है l

Mamata Banerjee: वक्फ बिल पास होने के बाद से आए दिन देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसा देखने के मिल रही है l बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी l कल वक्फ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी l जिसमें कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थी l पश्चिम बंगाल में ऐसी तनाव की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ को लेकर बड़ा ऐलान किया है l सीएम ने कहा कि वो राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं करेंगी l

अल्पसंख्यकों की सम्पत्ति की करेंगी रक्षा- ममता बनर्जी

आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्व नवकार महामंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में पहुंची थी l जहां उन्होंने संबोधन देते हुए सबसे पहले एकता का संदेश दिया और कहा कि वो बंगाल का धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होने देंगी l उन्होंने यह भी कहा कि वो बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनके लोगों की संपत्ति की रक्षा करेंगी l ममता बनर्जी ने आज अपने संबोधन में यह भी कहा कि लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूँ जिसपर मैं हमेशा कहती हूँ कि मैं पूरी जिंदगी वहाँ जाती रहूंगी l बता दें कि अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह तक कह दिया था कि आप मुझे गोली मार सकते हैं लेकिन एकता से कभी अलग नहीं कर सकते l बंगाल में कभी कोई बंटवारा नहीं होगा l

मुर्शिदाबाद में हुआ था बवाल

बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कुछ लोगों ने वक्फ के ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू किया था l धीरे धीरे उनकी संख्या बढ़ती गई और वो पूरे सड़क को घेरने लग गए थे l तभी वहां की पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कारी नहीं रुके और दोनों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई l प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया था l कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थी l बाद मे भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े थे l

Tags

Next Story