Bhopal Rape News: काम के बहाने बुलाया घर, पत्नी के साथ मिलकर 11 साल की बच्ची से किया रेप
Bhopal Rape News: भोपाल से 11 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया है l जहां आरोपी ने बच्ची को अपने घर बुलाकर घर में बंधक बनाकर रेप किया था l आरोपी के इस काम में उनकी पत्नी ने भी साथ दिया था l यह पूरा मामला सोमवार नसीराबाद इलाके का है l बता दें कि पीड़िता का परिवार आरोपी के परिवार को पहले से जानता था l
पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि आरोपी का नाम विनय सिंह है l जोकि सोमवार को पीड़िता के घर पर गया था l उस समय उनकी पत्नी पूना बाईं भी उनके साथ गई थी l आरोपी विनय सिंह ने लड़की से कहा कि पूना बाईं की तबीयत खराब है इसीलिए वो उनके चलकर उनकी घर के काम में मदद कर दें l जिसके बाद लड़की विनय सिंह और पूना बाईं के साथ उनके घर आ जाती है l जहां विनय सिंह ने घर में लड़की को डराकर उसे बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया l आरोपी पति के इस गलत काम में पत्नी पूना बाईं ने भी साथ दिया था l पत्नी ने भी बच्ची को रात भर डराकर रखा था l
आरोपी भेजे गए जेल
इस पूरी घटना का पता मंगलवार सुबह चला जब बच्ची अपने घर गई l वहां उसने पूरी बात परिवारवालों को बताया l जिसके बाद परिवारवाले बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे l वहां उन्होंने आरोपी पति पत्नी के ख़िलाफ़ मामाला दर्ज कराया l केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने दंपति को उनके घर से गिरफ्तार किया l गिरफ्तारी के बाद उन्हें बैरसिया कोर्ट में पेश किया गया l जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया l