मोदी सरकार का बड़ा फैसला, उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर बढ़ाई सब्सिडी

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर बढ़ाई सब्सिडी
X
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे

नईदिल्ली। मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रूपए से बढ़ाकार 300 कर दी है। केंद्र सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के मौके पर सिलेंडर पर 200 रूपए कम करने का ऐलान किया था। अब सरकार ने छूट राशि को 200 से बढ़कर 300 रूपए कर दी है।

केंद्र सरकार के कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई है। बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

600 रूपए में मिलेगा सिलेंडर -


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि "हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करके की थी। इसके बाद कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई। उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था। उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों की अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे.''


Tags

Next Story