राष्ट्रीय एकता दिवस: पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय एकता दिवस : गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' (Rashtriya Ekta Diwas) परेड में शामिल हुए। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी और सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि, 'भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।'
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों को शपथ दिलाई कि, हमें देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण को बनाए रखना है। प्रधानमंत्री ने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि, देश की आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, मैं शपथ देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ। देश की एकता सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता से संभव हुई है। मैं देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने के लिए सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूँ।
बता दें कि, राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 10 राज्यों और केंद्र शासित के पुलिस जवान, केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। राष्ट्रीय एकता दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।