Telangana News: कई वारदातों को अंजाम देने वाली नक्सली महिला सुजाता तेलंगाना में हुई गिरफ्तार, 1 करोड़ की थी इनामी

कई वारदातों को अंजाम देने वाली नक्सली महिला सुजाता तेलंगाना में हुई गिरफ्तार, 1 करोड़ की थी इनामी
X
Telangana News: तेलांगना में पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता को गिरफ्तार कर लिया गया है l

Telangana News: तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के महबूब नगर से एक करोड़ रुपये की इनामी महिला नक्सली सुजाता को गिरफ्तार किया है। नक्सली महिला की उम्र 60 साल की है l सुजाता बस्तर डिवीजनल कमेटी की प्रभारी रही है और सुकमा जिले में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रही है। सुजाता इलाज के लिए तेलंगाना पहुंची थी, तभी उसे गिरफ्तार किया गया है l आपको बता दें कि सुजाता के ऊपर एक करोड़ का इनाम भी लगा हुआ है l सुजाता की सुकमा जिले में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है। आपको बता दें कि सुजाता लंबे समय से बीमार भी चल रहीं हैं l

Tags

Next Story