पाकिस्तान का संदिग्ध प्रशिक्षित बाज जैसलमेर में सीमा पर मरा
X
By - Swadesh Desk |1 Jan 2024 12:33 PM IST
राजस्थान के सीमांत जिला जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे कंटीले तारों में उलझकर सरहद पार से उड़कर आया पाकिस्तान का प्रशिक्षित शिकारी बाज मर गया।
जैसलमेर । राजस्थान के सीमांत जिला जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे कंटीले तारों में उलझकर सरहद पार से उड़कर आया पाकिस्तान का प्रशिक्षित शिकारी बाज मर गया। इसे बीएसएफ ने बरामद किया है। बीएसएफ के प्रहरियों ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे कंटीले तारों से निकाला तो यह खुलासा हुआ। जीपीएस के एंटीना से लैस पाकिस्तान के इस संदिग्ध बाज के पंजों में रिंग (छल्ले) पड़े थे।
Tags
Next Story