Pushpak Express News: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह सुनकर कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन से कटकर 12 की हुई मौत, कई घायल
जलगांव (महाराष्ट्र), 22 जनवरी 2025: बुधवार शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक गंभीर ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल होने की दु:खद खबर सामने आयी है। यह हादसा पाचोरा स्टेशन के पास, माहेजी और परधाड़े के बीच हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से लखनऊ जा रही थी, तब ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। अफवाह फैलने के बाद यात्री घबराकर अपनी जगह से कूदने लगे। इसी दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई। यात्रियों की घबराहट और अफरा-तफरी के बीच कई लोग ट्रेन से कूद पड़े।
इस काफ़ी हड़बड़ी और अव्यवस्था के बीच, दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। घटना स्थल के पास शार्प टर्न होने के कारण दूसरे ट्रैक पर बैठे यात्रियों को आने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस का अंदाजा नहीं हो पाया।
मृतकों और घायलों की संख्या
जलगांव के एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कुल 12 शव सिविल अस्पताल भेजे गए हैं। इस हादसे में घायल 40 यात्री अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटनास्थल की जानकारी
यह हादसा भुसावल डिवीजन के अंतर्गत स्थित एक शार्प टर्न वाले हिस्से में हुआ था, जिससे यात्रियों को आने वाली ट्रेन का समय अनुमानित नहीं हो सका। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया कि यह घटना मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर हुई है।
एजेंसियों की जांच
पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित करने और घटनास्थल से शवों को हटाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।
रेलवे मंत्रालय ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह पूरी तरह से गलत थी, और इसकी जांच की जाएगी कि अफवाह फैलने के कारण इतनी बड़ी त्रासदी हुई।