प्रधानमंत्री मोदी ने हार के बाद बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाया- मोहम्मद शामी को गले लगाया

Pm modi and team India
X

प्रधानमंत्री मोदी ने हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर खिलाडियों से की मुलाकात 

प्रधानमंत्री मोदी ने हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर खिलाडियों से की मुलाकात

नईदिल्ली। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाडियों से मुलाकात की। वे हार के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाया, दुःख में डूबे मोहम्मद शमी को गले लगाया। रोहित -विराट का हौसला बढ़ाया। इसकी तस्वीरें सामने आई है।


मोहम्मद शामी और रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। रवींद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्रधानमंत्री जडेजा से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। जडेजा ने लिखा, 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है। पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।'

मोहम्मद शामी ने शेयर की तस्वीर -


वहीँ शामी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया. हम वापसी करेंगे।'

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 10 मैच लगातार जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को भारतीय टीम चौथी बार फाइनल खेलने उतरी थी। इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार चैंपियन बनी। इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 चैंपियन बन चुकी है।



Tags

Next Story