PM Modi: 46 मिनट पाकिस्तान में रहा PM मोदी का विमान, पाक मीडिया ने दी जानकारी
![PM Modi PM Modi](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/12/1473701-subject-66.webp)
PM Modi
PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पेरिस यात्रा के दौरान पाकिस्तान हवाई क्षेत्र का उपयोग किया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से दी गई है। उनकी तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह बताया गया है कि अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान ने भारत को हवाई क्षेत्र उपयोग करने की अनुमति दी थी। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएम मोदी का विमान "इंडिया 1" लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहा। रिपोर्ट के अनुसार, मोदी का विमान पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट क्षेत्रों से होकर गुजरा था। बता दें कि अगस्त 2024 में भी पोलैंड से दिल्ली लौटते समय उनके विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था। उस समय भी उनका विमान लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में बना रहा था।
क्यों लिया गया ये फैसला
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान से होकर उड़ान भरनी पड़ी। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से सुरक्षा कारणों से कई देशों के विमानों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है। इस वजह से पीएम मोदी के विमान को भी पाकिस्तान से उड़ान भरने की अनुमति मिली। जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया हो। इससे पहले भी कई बार भारत के सरकारी विमानों को पाकिस्तान से उड़ान भरनी पड़ी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कई बार पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरना आवश्यक हो जाता है, खासकर जब कोई अन्य सुरक्षित या व्यावहारिक विकल्प उपलब्ध न हो।
भारत-पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के संबंध
भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई क्षेत्र को लेकर संबंध हमेशा संवेदनशील रहे हैं। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। हालांकि, जुलाई 2019 में इसे फिर से खोल दिया गया। पुलवामा हमले के बाद हुए बालाकोट हवाई हमलों और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए थे। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक और व्यापारिक संबंधों में भी कटौती की थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा में व्यावहारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, दोनों देश हवाई मार्ग को लेकर लचीला रुख अपनाते रहे हैं।