पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की बढ़ती मुश्किलें, छापेमारी के बाद ईडी ने पूछ्ताछ के लिए बुलाया
राज कुंद्रा
Raj Kundra Pornography Case : मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। ईडी द्वारा पहले राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी की गई अब राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राज कुंद्रा से जुड़े मुंबई - उत्तरप्रदेश के करीब 15 ठिकानों पर जांच की गई थी अब उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में पेश होना होगा।
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर ऑफिस में ED ने छापा मारा था। राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों का व्यापार करते हैं। मुंबई पुलिस ने सबूत के साथ उन्हें अरेस्ट किया था। बाद में जनमत पर रिहा हो गए थे।
राज कुंद्रा के अलावा कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी जांच की जा रही थी जो इस मामले से जुड़े थे। ईडी की टीम द्वारा राज कुंद्रा के दफ्तर पर जांच और पूछताछ की गई थी।
साल 2021 में राज कुंद्रा को पोर्न केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 63 दिन जेल में बिताने पड़े थे। राज कुंद्रा को बाद में जमानत मिल गई थी लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।
बता दें कि, पोर्न फिल्म और राज कुंद्रा का कनेक्शन तब सामने आया था जब मुंबई पुलिस ने मड आइलैंड पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पता चला था कि, वहां एडल्ट फिल्म शूट होती है और उसके तार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े हैं।