प्रधानमंत्री मोदी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री मोदी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ
X
प्रधानमंत्री ने कहा - जहां से दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां से शुरू होती है मोदी की गारंटी

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम को मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों -राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभ बताए, साथ ही हितग्राहियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।

मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज महाकाल की उज्जैन से हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा का वर्चुअली फ्लैग ऑफ कर वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा सबका साथ, सबका विकास की संकल्पना के अनुरूप विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक विकास का दायरा देश के बड़े शहरों तक ही सीमित रहा है, लेकिन आज हम देश के टियर 2, टियर 3 इन शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं।

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिंता को कम करने का प्रयास कर रही है। कोरोना के संकट काल में 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में हजारों रुपए ट्रांसफर किए। हमारी सरकार ने कोरोना की मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई।उन्होंने एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा कि देश की 'आत्मनिर्भर' महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। उनकी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए लगातार काम कर रही है।

इससे पहले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हर किसी का काम अब तेजी से होता है क्योंकि देश के लोग 'मोदीजी के वीआईपी' बन गए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की चिंता थी कि कोई भी पीछे न छूटे। बहुत से लोग यात्रा करते हैं। कुछ शारीरिक लाभ के लिए और कुछ व्यक्तिगत लाभ के लिए। लेकिन यह यात्रा ऐसी है जो देश के 140 करोड़ लोगों के लाभ के लिए है।

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दशहरा मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअली शामिल होकर अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आई.ई.सी.वैन (प्रचार रथों) को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में यात्रा का शुभारंभ किया। उज्जैन में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार रथों को रवाना किया।

Tags

Next Story