प्रधानमंत्री मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. आम्बेडकर को नमन किया
X
By - News Desk Bhopal |6 Dec 2023 10:44 AM IST
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्हें याद किया।
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज (बुधवार) सुबह संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्हें याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-'पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे। उन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।' भाजपा ने भी बाबा साहेब को याद करते हुए कहा-'संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।'
Next Story